Breaking News

उज्जैन में भाजपा कार्यालय और चौराहों पर स्वागत पर कोविड गाइडलाइन का पालन कहीं नहीं

उज्जैन :- भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जलवा उज्जैन पहुंचे। शनिवार को समर्थको के साथ घट्टिया से उज्जैन पंहुचे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक नजर आये। हालांकि सभी सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए और उज्जैन शहर के टावर चौराहा, शहीद पार्क और लोक शक्ति भवन के सामने समर्थकों ने रास्ते रोक कर अपनी ताकत दिखाई।

कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में भूमिका बताने और बूथ स्तर पर चुनावी जीत का मन्त्र देने के लिए नरेंद्रसिंह उज्जैन पहुंचे। दरअसल जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार वे किसी कार्यक्रम के लिए उज्जैन आये थे। जिसके लिए जिले के सभी विधानसभा के एक हजार से अधिक कार्यकर्ता उज्जैन पहुंचे थे।

लेकिन शहर में स्वागत के दौरान कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए और कोरोना को दावत देती भीड़ जुटा ली। ये भीड़ शहर के कई चौराहे से होती हुई लोक शक्ति भवन पहुंची यहां युवा सम्मलेन को नरेंद्र जलवा ने सम्बोधित किया। लेकिन उन्होंने भी किसी से भी कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की बात भी नहीं कही।

इसलिए चिंता -
उज्जैन में पांच कोविड पॉजिटिव मरीजों का उपचार माधवनगर अस्पताल में किया जा रहा है। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच विशेष एहतियात बरती जा रही है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी रोजाना एक हजार से ज्यादा संदिग्ध लोगों की सेंपलिंग कर रहा है। ऐसे में भीड़ में जुटने को लेकर कोरोना का खतरा कम अभी भी नहीं हुआ है।

No comments