कार्तिक मेले में बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप:स्वच्छता की धुन पर मास्क पहनकर उज्जैन में थिरके देशभर से आए 175 बॉडी बिल्डर
उज्जैन:- कार्तिक मेला ग्राउंड में शनिवार रात को बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप आयोजित की गई। कड़कड़ाती सर्दी में देशभर के अलग-अलग इलाकों से 175 बॉडी बिल्डर्स ने बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया। यहां चैम्पियन्स उज्जैन के स्वच्छता गाने पर भी थिरके। चैम्पियनशिप में सभी प्रतिभागियों ने मास्क पहनकर हिस्सा लिया।
कड़कड़ाती ठंड में प्रतिभागियों के साथ दर्शकों में भी उत्साह देखने को मिला। चैम्पियनशिप में साढ़े तीन लाख के अलग-अलग पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी। नगर निगम हर साल वेस्टर्न इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के तहत 32वीं मेयर ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। यह आयोजन कोविड प्रतिबंधों के चलते दो साल बाद आयोजित किया गया था।
शनिवार की कड़कड़ाती ठंडी रात में आयोजित प्रतियोगिता में 175 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी ने स्वच्छता का संदेश देने के साथ मुंह पर मास्क लगाकर प्रदर्शन किया। बॉडी बिल्डिंग एसोशिएशन के कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास ने बताया कि चैम्पियनशिप के लिए गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ सहित अन्य राज्यों के 175 शरीर साधकों ने हिस्सा लिया।
खास बात ये रही कि सभी सभी शरीर साधकों ने कोरोना वायरस से बचाव का संदेश देते हुए मुंह पर मास्क लगाकर प्रदर्शन किया। स्वच्छता में उज्जैन को नंबर वन बनाने के लिए देश में स्वच्छता का वातावरण हो इसी संदेश को देते हुए बॉडी बिल्डर ने स्वच्छता के गाने पर भी अपने अपने शरीर का प्रदर्शन किया।
No comments