Breaking News

सरकारी बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल:उज्जैन में एक हजार से ज्यादा बैंक कर्मचारी हड़ताल पर, निजीकरण का विरोध, 70 ब्रांच में काम बंद, रैली निकाली

 


उज्जैन :बैंकों के निजीकरण के विरोध में उज्जैन की सरकारी बैंकों की 70 ब्रांच के एक हजार से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर हैं। हड़ताल शनिवार को भी रहेगी। यह हड़ताल पूरे देश में एक साथ की जा रही है। बैंक कर्मचारी बैंकों के निजीकरण के साथ बैंकिंग लॉ एंड रेगुलेशन एक्ट में परिवर्तन का भी विरोध कर रहे हैं।

इसके चलते कई लोगों को बैंकिंग करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर एटीएम में भी पैसे खत्म हो गए थे। बैंकिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी यूएस छाबड़ा ने बताया कि सरकारी बैंकें आम लोगों के हित में काम कर रहे हैं। सभी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकारी बैंकें अहम भूमिका निभाती हैं। जबकि निजी बैंकें अपना हित देखती हैं।

टॉवर चौक पर हड़ताल पर बैठने के पहले कर्मचारियों ने रैली निकाली। इस दौरान केशव पंड्या, राजेंद्र नागर, मुकेश नीम, रविन्द्र जेठवा, विकास मालवीय, हेमंत श्रीवास्तव, आरएस चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

No comments