एक नवम्बर से राजस्व अभियान चलाकर राजस्व अभिलेखों का शुद्धीकरण किया जायेगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने कमिश्नर, कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की, सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने पर उज्जैन कलेक्टर की सराहना की
उज्जैन :- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया, अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब की तस्करी, पुलिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति, जनजातियों के लिये विशेष अभियान चलाये जाने, प्रदेश के पूर्ण वेक्सीनेशन करने, भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति, प्रधानमंत्री आवास सहित अनेक विषयों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी संभाग के कमिश्नरों एवं सभी जिलों के कलेक्टर्स से रूबरू चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिये कि एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक विशेष राजस्व अभियान चलाया जाये। इस अभियान के तहत सभी राजस्व अभिलेखों का शुद्धीकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि राजस्व के कोई भी मामले लम्बित न रहें। उन्होंने सभी कमिश्नर एवं कलेक्टर को हिदायत दी कि आज से ही अशुद्ध राजस्व अभिलेखों का चिन्हांकन शुरू कर दिया जाये। प्रदेश में भू-माफियाओं से सरकारी जमीन को मुक्त कराने के अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने उज्जैन जिले में अब तक हुई सरकारी जमीन को अतिक्रमण एवं भू-माफियाओं से मुक्त कराने के कार्य की सराहना की। उन्होंने कलेक्टर श्री आशीष सिंह को बधाई देते हुए उनके द्वारा भू-माफियाओं के विरूद्ध की गई कार्यवाही की प्रशंसा एवं सराहना की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी कमिनर, कलेक्टर तथा अधिकारियों को कोविड की दूसरी लहर में धैर्यपूर्वक कार्य करने पर उनकी सराहना की और निर्देश दिये कि 27 सितम्बर को विशेष वेक्सीनेशन अभियान चलाकर प्रदेश में प्रथम टीकाकरण का डोज पूर्ण कर लिया जाये। साथ ही दिसम्बर तक सेकंड डोज शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि वेक्सीनेशन से समाज के सभी वर्ग को जोड़ा जाये। उन्होंने डेंगू के प्रकोप को खत्म करने के लिये लार्वा खत्म करने का अभियान शुरू करने के निर्देश दिये। सोशल मीडिया की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज के युग की आवश्यकता है। सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपने अच्छे कार्यों का प्रचार-प्रसार करें। भ्रामक खबरों का खण्डन करें। हर तरीके से जनता के बीच अच्छी जानकारियां पहुंचायें। मुख्यमंत्री ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि प्रदेश में जातीय वैमनस्यता न बढ़े, इसके लिये पुलिस विभाग प्रभावी रोकथाम की कार्यवाही करें। महिला सुरक्षा एवं छेड़छाड़, बच्चों की गुमशुदगी पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायत दी कि चिन्हित अपराधों में अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले, इसके लिये कोई कोर-कसर न छोड़ी जाये। उन्होंने पुलिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति को भी समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायत दी कि किसी भी स्थिति में शराब माफिया, भू-माफिया बचने नहीं चाहिये। यह माफिया संगठित तरीके से काम करते हैं। अत: पुलिस विभाग उनकी जड़ों तक पहुंचकर उन पर प्रहार करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा कर्य करने वाले कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को एक नवम्बर को पुरस्कृत किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने रेत खनन माफियाओं पर भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये और कहा कि अवैध रेत खनन में संलग्न परिवहन वाहनों को राजसात कर उसकी नीलामी कराई जाये। मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले में शराब माफियाओं पर की गई कार्यवाही की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खाद्य पदार्थ में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों, चिटफंड कंपनियों, सूदखोरों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति यदि कोई अन्याय करता है, तो ऐसे लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। समाज के कमजोर वर्गों के प्रति कोई भी अन्याय स्वीकार नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि वे लगातार फिल्ड का भ्रमण करें, थानों का निरीक्षण करें, समय-समय पर शान्ति समितियों की बैठक भी आयोजित करें। उन्होंने कहा कि हम जनता के लिये फूल से ज्यादा कोमल एवं अपराधियों के लिये वज्र से ज्यादा कठोर रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कोरोनाकाल में मृत शासकीय कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति के मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि अनुकंपा नियुक्ति देने में अनावश्यक देरी न की जाये। उन्होंने आगर-मालवा, रतलाम एवं मंदसौर में शत-प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति दिये जाने की सराहना की और बाकी जिलों से भी जल्द कार्यवाही करने की अपेक्षा की। एक जिला एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस एक नवम्बर से सभी जिले अपना प्रोडक्शन शुरू करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जल्द ही जनकल्याण एवं सुराज अभियान शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनदर्शन अभियान भी प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने समाधान एक दिन कार्यक्रम एवं जनसुनवाई शुरू करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में आम जनता की समस्या सुनेंगे। उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी जिलों में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता उच्च होनी चाहिये। हम पैसा लगा रहे हैं तो काम भी उच्च क्वालिटी का चाहते हैं। घट्टिया निर्माण कार्य किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि कलेक्टर स्वयं निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उज्जैन के एनआईसी कक्ष में पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, आयुक्त नगर निगम श्री अंशुल गुप्ता, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अंकित धाकरे सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। |
No comments