श्रीराम सेना की ओर से हरियाली अमावस्या पर बाबा बैजनाथ महादेव का कैलाश पर्वत का श्रृंगार किया
आगर:- मालवा जिले के क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ धाम मंदिर पर आज हरियाली अमावस्या पर श्रीराम सेना आगर की ओर से कैलाश पर्वत का श्रृंगार किया साथ ही 10 से 15 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बैजनाथ का कैलाश स्वरूप दर्शन किया बतादे की इस हरियाली अमावस्या का महत्व
भगवान श्रीकृष्ण गीता में कहते हैं कि वह स्वयं पितरों में प्रधान अर्यमा हैं। हरियाली अमावस्या के दिन वृक्षारोपन से पितृगण भी तृप्त होते हैं, यानी इस दिन वृक्ष लगाने से प्रकृति और पुरुष दोनों ही संतुष्ट होकर मनुष्य को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। साथ ही शिव के दर्शन करने पर मनोकामनाएं पूर्ण होती है
No comments