Breaking News

उज्जैन : मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे रहवासी






कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा

उज्जैन। नर्मदा लिंक से नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, वार्ड नंबर 17 के अनुभाग में कॉलोनी को जोडऩे, प्रतिदिन साफ सफाई, बगीचे में हैंडपंप लगाने एवं लाईट व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाने की मांग को लेकर वार्ड नंबर 17 स्थित कैलाश एंपायर के निवासियों ने कोठी पैलेस जाकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार अनिल चौरे को दिया।

पं. भरत शर्मा, दीपसिंह यादव, पुरूषोत्तम पाटीदार, किशोर शर्मा, कन्हैयालाल पांचाल, मुकेश शर्मा, शंकरलाल मालवीय, उमेश कुमावत, हर्ष दुबे, सीमा शर्मा, अंगुरबाला शर्मा, सपना पाटीदार आदि रहवासियों ने मांग की कि कैलाश एंपायर एमआर 5 रिंग रोड़ में मूलभूत समस्या शुद्ध पेयजल के साथ अन्य समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए।


 
वर्तमान में लगभग 200 परिवार निवास करते हैं परंतु भीषण गर्मी में नल जल योजना प्रारंभ नहीं होने के कारण शुद्ध पेयजल को तरस रहे हैं। कॉलोनी में पाइपलाइन डली हुई है केवल मुख्य लाइन से जोडऩा है। जिसे लेकर पूर्व में कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से विभाग को अवगत करा चुके हैं लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।


No comments