2 फरवरी को सीएम शिवराज देंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा
भोपाल, 2 फरवरी 2022 को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) को बड़ी सौगात देंगे।2 फरवरी को प्रातः 11 बजे पोषण अभियान के तहत सीएम शिवराज सिंह सीहोर जिले की 200 आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का वर्चुअली वितरण करेंगे। जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।
दरअसल, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान का संचालन प्रदेश के सभी 52 जिलों की 453 एकीकृत बाल विकास परियोजना में स्वीकृत 97 हजार 135 आँगनबाड़ी और मिनी आँगनबाड़ी केंद्रों से किया जा रहा है। सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आधारित वास्तविक समयबद्ध निगरानी मोबाइल आधारित पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन से की जाती है। पूर्व में 16 जिलों की 27 हजार 817 आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन एवं 972 पर्यवेक्षकों को टेबलेट वितरित किये जा चुके हैं। शेष 36 जिलों की 69 हजार 316 आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा 2,429 पर्यवेक्षकों को स्मार्ट फोन क्रय कर जिला स्तरों से वितरित किए जा रहे हैंस्मार्ट फोन से पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन का उपयोग कर आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आँगनबाड़ी केंद्रों में दी जाने वाली सेवाओं की दैनिक जानकारी प्रविष्ट की जाती है। जानकारी का अनुश्रवण ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतिदिन किया जाता है। आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्मार्ट फोन पर पोषण ट्रैकर का उपयोग करने से जहाँ प्रतिदिन रजिस्टरों के संधारण का काम कम होगा, वही एप्लीकेशन के माध्यम से आँगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिदिन दैनिक कार्यों के संबंध में तैयार सूचना प्राप्त होगी कि उन्हें गृह भेंट में टीकाकरण तथा अन्य सेवाओं के लिए किन हितग्राहियों को चुनना है तथा किन हितग्राहियों के घरों में जाकर परामर्श देना है।
ऐसे होगा वर्चुअली पूरा काम
- पोषण ट्रेकर से आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, आँगनबाड़ी केंद्र में दर्ज समस्त हितग्राहियों की सूची अपने मोबाइल पर कहीं भी किसी भी समय पर देख सकती हैं, जिससे हितग्राहियों की निगरानी करना आसान होगा।
- आँगनबाड़ी केंद्र में दर्ज 0 से 5 साल तक के बच्चों की वृद्धि की निगरानी भी आसान होगी।
- आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों का वजन एवं ऊँचाई दर्ज करने पर तत्काल बच्चे के कुपोषण का स्तर परिलक्षित होने लगेगा।
- अब आँगनबाड़ी कार्यकर्ता को ग्रोथ रजिस्टर नहीं भरना पड़ेगा। पोषण ट्रेक्टर (nutrition tracker application) से गर्भवती महिला का पंजीयन करने पर आँगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिदिन किस गर्भवती महिला की जाँच करानी है अथवा किस गर्भवती महिला को गृह भेंट के माध्यम से परामर्श देना है, यह जानकारी भी उपलब्ध रहेगी।
- पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन के संचालन के लिए नेट कनेक्टिविटी के लिए प्रदेश की समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 200 रूपये प्रति माह का भुगतान किया जा रहा है।
- एप्लीकेशन में निर्धारित मापदंडों अनुसार जानकारी भरने पर आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 500 रूपये की राशि तथा आँगनबाड़ी सहायिका को 250 रूपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।
No comments