Breaking News

किराना ठगी के आरोपी से मिले फर्जी दस्तावेज:25 लाख की ठगी के आरोपी नासिर से मिले अलग-अलग नाम से आधार, पेन व वोटर आईडी कार्ड

 


उज्जैन:- उज्जैन कम दाम में किराना देने का लालच देकर एडवांस बुकिंग कर भागे नासिर के पास से अलग-अलग नाम से पहचान पत्र पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आइडी मिले हैं। पुलिस को पूछताछ में ये चौंकाने वाली जानकारी मिली है। दो दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद नागझिरी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी नासिर को जेल भेज दिया। पुलिस नासिर के फर्जी दस्तावेजों की भी जांच करेगी।

वह जेल जाने के पहले पुलिस के सामने गंभीर बीमारियों का बहाना बनाता रहा पर कोर्ट ने उसकी नहीं सुनी। खुद को बड़ा थोक किराना व्यवसायी बताने वाले नासिर हुसैन उर्फ जाकिर उर्फ फखरुद्दीन पिता अमीर अली उर्फ मर्चेंट ने उज्जैन के कुछ लोगों को सस्ता किराना सामान देने के बदले 25 लाख रुपए लेकर भाग गया था। नागझिरी पुलिस ने उसे नासिक से गिरफ्तार किया था।

ऐसे ठगा -
नासिर हुसैन (56) निवासी नासिक ने उज्जैन के देवास रोड स्थित कल्पतरु एक्सटेंश्न में किराना दुकान खोली। वह लोगों को बाजार से काफी कम कीमत में किराना सामान देने लगा। बाद में उसने किराना व्यापारियों को भी कम दाम में सामान देना शुरू कर दिया। कुछ दिनों तक तो उसने सामान देना जारी रखा फिर लोगों और किराना व्यवसायियों को बातों उलझाकर अलग-अलग लोगों से 25 लाख रुपए लेकर करीब 5 महीने पहले भाग गया।

कई नाम व पते -
पुलिस के मुताबिक नासिर का मुख्य काम ही ठगी का है। नासिर व उसके पिता के कई नाम व पते हैं। पुलिस के मुताबिक उनके पास नासिर का पूरा नाम नासिर हुसैन उर्फ जाकिर हुसैन उर्फ फखरुद्दीन पिता अली अमीर उर्फ अली मर्चेंट निवासी 408 कांदीवाली मुंबई, फजल सोसायटी अहमदाबाद, राहुल नगर मदिना बैकरी के पास नासिक है।


No comments