भस्म आरती में धोखाधड़ी महंगी पड़ी 06व्यक्तियों पर धारा 420 व अन्य धाराओं पर प्रकरण दर्ज
रविन्द्र राणावत की रिपोर्ट
उज्जैन :- महाकाल मंदिर में बड़ी धोखाधड़ी भस्म आरती में हो रही यहां लगे कर्मचारी एवं गार्ड श्रद्धालुओं से लूट रहे हैं पैसे महाकाल मंदिर में भस्म आरती की नई व्यवस्था लागू होने के बाद दूसरे शहर से आने वाले श्रद्धालुओं से ठगी किए जाने की घटना सामने आई है ऑफलाइन भस्मारती काउंटर पर बिना रसीद के 10 लोगों को एंट्री कराई दी गई कलेक्टर तक पहुंचे शिकायत तो पता चला कि सुरक्षाकर्मी ने ₹700 पर व्यक्ति वसूले थे ऑफलाइन भस्म आरती के काउंटर पर प्रति व्यक्ति ₹200 जमा कराए जाते हैं लेकिन यहां पर श्रद्धालुओं से प्रति व्यक्ति ₹700 वसूले गए कलेक्टर एवं अध्यक्ष महाकाल मंदिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह के निर्देश पर शाखा के कार्यपालक सहायक अभिषेक भार्गव ने महाकाल मंदिर में कार्यरत एस एस सुरक्षा कंपनी के 05सुरक्षाकर्मी एवं 01 सत्कार शाखा के कर्मचारी के विरुद्ध धोखाधड़ी कर महाकाल क्षेत्र में स्थित होटल विजय पैलेस में ठहरे कुछ दर्शनार्थियों को भस्म आरती कराएं जाने के प्रकरण में धारा 420 एवं अन्य धाराओं में महाकाल थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है कलेक्टर ने मंदिर एवं प्रोटोकॉल कर्मचारियों के साथ साथ अन्य लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में ऐसी कृत्य पाए जाने पर इससे भी कड़ी सजा दी जाएगी उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर को महाकाल क्षेत्र स्थित होटल विजय पैलेस में ठहरे कुछ दर्शनार्थियों से महाकाल मंदिर में दर्शन कराए जाने हेतु एसएस कंपनी के सुरक्षाकर्मी सुरेश राठोर निवासी इंदिरा नगर उज्जैन ने सत्कार शाखा के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी मंगल तिवारी तथा सुरक्षा गार्ड संजय मालवीय ,नीलम ,जीलेश कश्यप, वाह शुभम कटारिया के साथ मिलीभगत से बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों से भस्म आरती के लिए अतिरिक्त रुपए प्राप्त कर कूटरचना करके भस्म आरती की अनुमति जारी करते हैं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के साथ धोखाधड़ी की गई है महाकाल मंदिर प्रबंध समिति इस पर बड़ी से बड़ी कार्रवाई करेंगे ताकि आने वाले बाहर से श्रद्धालु पर इस प्रकार का धोखाधड़ी ना
No comments