स्वच्छ सिरवेल सुंदर सिरवेल सायकिल रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
खरगौन :- जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के तहत् ग्राम पंचायत सिरवेल में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छ सिरवेल सुंदर सिरवेल, गंदगी हटाएंगे-पर्यटन बढ़ायेंगे, क्लिन सिरवेल-ग्रीन सिरवेल, हम सबने ठाना है स्वच्छ पर्यटन बढ़ाना है, जैसे नारों के साथ जब कन्या आश्रम से सायकिल रैली निकली तो ग्रामीणजन स्वतः रैली में जुड़ते चले गये। लगभग एक किलोमीटर लंबी रैली में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग के लोग शामिल रहे।
विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री प्रभात परमार्थी ने बताया कि जनशिक्षकों एवं शिक्षकों के दल द्वारा स्वच्छता एवं डेंगु जैसी बिमारियों से बचने हेतु जनजागरूकता का निरंतर कार्य किया जा रहा है। सिरवेल पर्यटन क्षेत्र में खण्डवा, बड़वानी के साथ ही महाराष्ट्र राज्य के अत्यधिक पर्यटक आते हैं। मंदिर परिसर एवं झरना स्थल के आस पास स्वच्छता बनी रहे तथा पूजन सामग्री जैसे अगरबत्ती फुलमाला आदि कुड़ा करकट का व्यवस्थित निपटान हो इसलिए ग्राम पंचायत द्वारा संसाधन उपलब्ध कराए गये हैं। ग्रामीणों एवं छात्रों के साथ ही पर्यटकों में गंदगी छोड़ने, स्वच्छता को अपनाने की प्रेरणा हेतु यह रैली आयोजित की गई है।
जिला प्रभारी श्री नीरज अमझरे ने बताया कि पर्यटन के स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत प्रति दिवस निर्धारित पर्यटन स्थलों पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियॉं आयोजित की जा रही है। इस श्रेणी में बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी-राजस्व कसरावद के मार्गदर्शन में समस्त अनुविभाग के अधिकारी कमर्चारियों द्वारा गांगलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।
प्रभारी प्राचार्य श्री दयाराम मालवीय द्वारा रैली को हरि झण्डी बताते हुए रवाना किया। रैली सम्पूर्ण ग्राम में भ्रमण करते हुए महादेव मंदिर मुख्य बाजार पश्चात् हनुमान मंदिर पर समापन हुआ। जनशिक्षक श्री नरेन्द्र खाण्डे, धर्मेन्द मालवीय, महेश दीक्षित, शिक्षक श्री अशोक कारपेंटर, श्रीमती रूमला ठाकरे, श्रीमती आशा बाथम, श्रीमती शशिलता बाथम, श्रीमती सुनिता बाथम, श्री रालु आवासे, श्री केशव शिकारी, श्री कैलाश चौहान, श्री नवलसिंह डावर उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी श्री नीरज अमझरे ने बताया कि पर्यटन के स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत प्रति दिवस निर्धारित पर्यटन स्थलों पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियॉं आयोजित की जा रही है। इस श्रेणी में बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी-राजस्व कसरावद के मार्गदर्शन में समस्त अनुविभाग के अधिकारी कमर्चारियों द्वारा गांगलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।
प्रभारी प्राचार्य श्री दयाराम मालवीय द्वारा रैली को हरि झण्डी बताते हुए रवाना किया। रैली सम्पूर्ण ग्राम में भ्रमण करते हुए महादेव मंदिर मुख्य बाजार पश्चात् हनुमान मंदिर पर समापन हुआ। जनशिक्षक श्री नरेन्द्र खाण्डे, धर्मेन्द मालवीय, महेश दीक्षित, शिक्षक श्री अशोक कारपेंटर, श्रीमती रूमला ठाकरे, श्रीमती आशा बाथम, श्रीमती शशिलता बाथम, श्रीमती सुनिता बाथम, श्री रालु आवासे, श्री केशव शिकारी, श्री कैलाश चौहान, श्री नवलसिंह डावर उपस्थित रहे।
No comments