Breaking News

उज्जैन:पुरानी गाडियों के बिजनेस का मामला

वेरिफिकेशन के लिए वाहनों की कंपनी से संपर्क

अधिकांश डीलर्स के पास जब्त गाडिय़ों के दस्तावेज नहीं पुलिस,आरटीओ टीम जांच जुटी
उज्जैन :- दूसरे राज्यों की कारों की चोरी और सीजिंग की आड़ में गड़बड़ी की आशंका के बीच उज्जैन पुलिस द्वारा की कार्रवाई के बाद दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए वाहनों की कंपनी से संपर्क कर इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर डीलर्स से वास्तविक मालिक का पता लगाया जाएगा। इधर पुलिस, आरटीओ की टीम जांच जुटी है।


पुलिस द्वारा जब्त महाराष्ट्र व गुजरात पासिंग 253 कार में से अधिकांश के दस्तावेज डीलर्स के पास नहीं मिले हैं। उज्जैन पुलिस ने संभवत: प्रदेश में पहली बार सेकेंड हेंड गाडियों के बिजनेस की जांच करते हुए महाराष्ट्र व गुजरात पासिंग 253 कार जब्त की है। यह गाडिय़ां शहर में संचालित कार बाजार में बिकने आई थी। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर जब्त 253 कार के इंजन और चेसिस नंबर के आधार कंपनी से गाडिय़ों के ओरिजनल डीलर्स और मालिक का पता लगाया जाएगा। इसके लिए पुलिस, आरटीओ उज्जैन की टीम तैयार की गई है। जब्ती में ली गई। उक्त सभी कारें महाराष्ट्र व गुजरात पासिंग हैं। इनमें 90 प्रतिशत गाडिय़ों की एनओसी नहीं मिली।
कारोबार का लायसेंस नहीं
सेकेंड हेंड गाडियों के बिजनेस के लिए किसी लायसेंस या रजिस्ट्रेशन का कोई प्रावधान नहीं होने से इस तरह का कारोबार करने वालों पर किसी का नियंत्रण नहीं होता हैं। कार के खरीदने बेचने का कोई रिकॉर्ड भी नहीं रखा जाता हैं। खास बाम तो यह कि अधिकांश डीलर्स सेल्स एग्रीमेंट भी नहीं रखते हैं। इससे हेराफेरी-गड़बड़ी पकडऩा आसान नहीं है। शंका की बड़ी वजह यह भी है कि कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी अपने शहर में बेचेगा, अन्य राज्य में नहीं, यही पुरानी गाड़ी की खरीदी हो यह नई कोई भी व्यक्ति अपने शहर से ही गाड़ी खरीदना व बेचना चाहेगा। उसे अन्य राज्य में ले जाकर बेचना नहीं चाहेगा। उज्जैन के कार बाजारों में अधिकांश गाडिय़ां महाराष्ट्र व गुजरात पासिंग है। आखिर उज्जैन अन्य राज्यों की इन गाडिय़ों की इतनी डिमांड थी कि बाहर वाले यहां बेचने के लिए रख गए।
अन्य जिलों में हड़कम्प
उज्जैन पुलिस द्वारा की कार्रवाई से अन्य जिलों में महाराष्ट्र व गुजरात या अन्य राज्यों के पासिंग वाहनों का कारोबार करने वालों में हड़कम्प मच गया है। पुलिस ने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने सेकेंड हेंड लग्झरी वाहन खरीदे है उन्हें किसी तरह की दिक्कत है या दस्तावेज नहीं मिले है, वे पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।

No comments