कोरोना टीकाकरण महाअभियान-3 के सफल संचालन से जुड़ा अमला बधाई का पात्र
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस पर कोरोना टीकाकरण महाअभियान-3 के सफल संचालन पर टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। पहले महाअभियान की तुलना में तीन गुना लक्ष्य होने के बाद भी कई जिलों ने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है, जो उल्लेखनीय उपलब्धि है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शुक्रवार 17 सितम्बर को एनएचएम कार्यालय के सभाकक्ष में महाअभियान के संचालन की समीक्षा में यह बात कही।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने संभाग और जिलेवार दिये गये लक्ष्यों के विरुद्ध रात्रि 9 बजे तक हुए टीकाकरण की समीक्षा की। जिन जिलों में टीकाकरण कम था, वहाँ के अधिकारियों ने बताया कि टीकाकरण की प्रक्रिया अभी जारी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने टीकाकरण से जुड़े अधिकारियों से कहा कि आज पहला दिन था और इसके लक्ष्य के विरुद्ध अभी टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लें कि 26 सितम्बर के पहले उनके गाँव, ब्लॉक, नगर पंचायत, वार्ड, नगरपालिका, नगर निगम और जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग जाये। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि कोरोना टीकाकरण महाअभियान में रात्रि 9 बजे तक के आंकड़े लगभग 25 लाख टीके लगाने के हैं। कोरोना टीकाकरण महाअभियान-2 के लगभग 24 लाख 20 हजार के रिकॉर्ड से आगे निकलकर हमने नया रिकॉर्ड बनाया है। यह उपलब्धि टीकाकरण अभियान से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों और समाज के सभी वर्गों के सक्रिय सहयोग से संभव हुई है। समीक्षा बैठक में एसीएस स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, एम.डी. एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास, संचालक एनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments