Breaking News

उज्जैन, चौसला के ग्रामीण लंबे समय थे परेशान दोजेसीबी की सहायता से हटाया अतिक्रमण !

उज्जैन, चौसला के ग्रामीण लंबे समय थे परेशान दोजेसीबी की सहायता से हटाया अतिक्रमण !
तीन थानों के बल की मौजूदगी में एसडीएम ने हटवाया खेतों पर जाने वाले रास्ते से कब्जा
उज्जैन ग्राम पंचायत कलेसर के तहत आने वाले गांव चौसला के ग्रामीण पिछले दो माह से अधिक समय से अपने खेतों पर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण के कारण परेशान हो रहे थे । मार्ग के समीप निवास करने वालों द्वारा रास्ते पर कब्जा कर मार्ग को सकड़ा कर दिया । इस कारण उस मार्ग से निकलने में परेशानी आ रही थी । इसे लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिए लेकिन प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई । ग्रामीणों ने इस समस्या का हल नहीं निकलने पर राइट खबर मध्य प्रदेश न्यूज चैनल को समस्या के बारे में जानकारी दी । ग्रामीणों की इस अतिक्रमण की समस्या को लेकर राइट खबर ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था । खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया और  घट्टिया एसडीएम गोविंद दुबे , तहसीलदार शिवराम कनासे , नायब तहसीलदार लोकेश चौहान , थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान , पानबिहार चौकी प्रभारी वीरेंद्र बंदेवार , भैरवगढ़ थाना और राघवी थाना से | पुलिस बल के साथ टीम को लेकर चौसला गांव में शासकीय रास्ते पर किए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे । प्रशासन ने अतिक्रमण क्षेत्र के आसपास ग्रामीणों को | एकत्रित नहीं होने दिया ताकि अतिक्रमण हटाने में किसी प्रकार की बाधा और विवाद न हो । राजस्व की टीम ने पहले रास्ते का नपतीकरण कर चूने से निशान लगाए , इसके बाद दो जेसीबी की मदद से रास्ते पर किए अतिक्रमण को हटाया ।

No comments