Breaking News

उज्जैन-देवास फोरलेन बनाने का काम शुरू

उज्जैन-देवास फोरलेन बनाने का काम शुरू

उज्जैन।  उज्जैन-देवास बायपास फोरलेन रोड बनाने का काम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) से अनुबंधित हरियाणा की गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने शुरू कर दिया है। पहले चरण में 7 किलोमीटर क्षेत्र में मुरम-गिट्टी बिछाकर बेस मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है।

प्रोजेक्ट को मैनेजर अनूप कुमार और दिलीपसिंह लीड कर रहे हैं। कहा गया है कि रोड 41.42 किलोमीटर लंबा होगा, जिसका निर्माण 730 दिन में यानी दो साल में पूरा हो जाएगा। निर्माण पर 716 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मार्ग में एक फ्लाईओवर, दो ब्रिज, 6 कलवर्ट बाक्स भी बनाए जाएंगे। रोड के बनने से उज्जैन देवास ओर इंदौर के बीच आवागमन की सुविधा बढ़ जाएगी। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद कंपनी यंहा 15 साल तक टोल टैक्स वसूल कर सकेगी। इसमें से एनएचएआइ का हिस्सा भी होगा। इधर, काम की रफ्तार देख रहे जानकारों का कहना है कि जिस गति से काम चल रहा है, उससे समय सीमा में प्रोजेक्ट पूरा होने को लेकर संशय है। चार महीने पहले संभागायुक्त संदीप यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों संग बैठक कर निर्माण में आ रही बाधाओं को मिटाने और काम समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए थे।

No comments