उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने पीएम आवास के हितग्राहियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं अच्छा परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया
उज्जैन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार 21 मई को देर शाम शहर के चार वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका अधिक से अधिक व्यक्ति लाभ लें। उन्होंने आयुष्मान योजना के अन्तर्गत उपस्थित जन-समुदाय से कहा कि ईश्वर न करे कोई बीमार हो, परन्तु आयुष्मान कार्ड बनाने से एक वर्ष में नि:शुल्क पांच लाख रुपये तक का उपचार करा सकते हैं। सरकार पक्के मकान बनाकर दे रही है। वहीं नि:शुल्क इलाज के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा, शादी, राशन आदि का लाभ दिया जा रहा है। गरीबों को आगे बढ़ाना यही सच्चे अर्थों में मानवता है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि विगत दो सालों से कोविड महामारी से बहुतायत लोग पीड़ित हुए एवं बेरोजगार हुए। अब धीरे-धीरे हमारा जीवन पटरी पर आ रहा है। उस दौरान सरकार के द्वारा नि:शुल्क कोविड का टीका लगाया गया, जो हमारे लिये सुरक्षा कवच बना। उन्होंने विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए कहा कि प्रतिभा किरण में 12वी करने के बाद कॉलेज में बेटी पढ़ने जायेगी तो उसे छात्रवृत्ति भी प्रदान की जायेगी। बेटी हमारे लिये बोझ नहीं, हमारे लिये लाड़ली बेटी है। बच्चों को पालना अब आसान हो गया है, क्योंकि सरकार सारी सुविधाएं चाहे शिक्षा हो, राशन हो, शादी हो आदि में सरकार खर्चा उठा रही है। उन्होंने उपस्थित जन-समुदाय से कहा कि जिनके बालक-बालिकाएं शादी योग्य हो गये हैं, वे 11 जून एवं आने वाली देवउठनी ग्यारस पर सामूहिक विवाह में भाग लेकर शादी नि:शुल्क करवा सकते हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने पीएम आवास योजना अन्तर्गत हितग्राहियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं मेधावी छात्रों का अभिनन्दन समारोह के कार्यक्रम में पांड्याखेड़ी, विक्रम नगर स्टेशन के सामने, केशव नगर तथा अर्पिता कॉलोनी में भाग लिया।
No comments