Breaking News

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने होमगार्ड सैनिकों के लिये विभिन्न कार्यों के लिये 20 लाख रुपये की घोषणा की, होमगार्ड प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया


उज्जैन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने रविवार 22 मई को प्रात: देवास रोड स्थित होमगार्ड कार्यालय में आयोजित होमगार्ड प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने होमगार्ड सैनिकों के लिये योग भवन, ओपन जिम, पुस्तकालय निर्माण आदि निर्माण कार्यों के लिये 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने प्रशिक्षण कार्य के शुभारम्भ पूर्व आगामी मानसून व वर्षा ऋतु के दौरान जिले में बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों के उपकरणों का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण तैराकी गोताखोरों, बोट चालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने होमगार्ड कार्यालय के बाहर लगाई गई प्याऊ, परिसर में निर्मित नवीन वॉलेंटियर लेडिज फेसिलिटी सेन्टर तथा इमरजेंसी ऑपरेशन कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में कालीसिंध, शिप्रा, गंभीर, चिल्लर आदि नदियों का जाल बिछा हुआ है और कई डेम व तालाब हैं। ऐसे में आगामी वर्षा मानसून सत्र में अतिवर्षा होने की दृष्टि से होमगार्ड में प्राप्त समस्त प्रकार के उपकरणों को दुरूस्त रखना अनिवार्य है। जवानों को उच्च दर्जे का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिये और वर्षा ऋतु में क्विक रिस्पांस टीम, इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेन्टर हमेशा तैयार रहना चाहिये। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि होमगार्ड कार्यालय परिसर में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिये पाईप लाइन से होमगार्ड परिसर में पेयजल उपलब्ध कराने के साथ ही सीवेज लाइन से भी परिसर को जोड़ा जायेगा। होमगार्ड सैनिक बहुत कम सुविधाओं व विपरीत परिस्थितियों में ड्यूटी करते हैं तथा जिले के दूर-दराज के गांवों से यहां आते हैं। समाधान के लिये उन्होंने सैनिक आवास के रूप में ट्रांजिट होस्टल बनाने के लिये एक मास्टर प्लान तैयार किया जाये, ताकि समय-समय पर कार्यों को पूरा किया जा सके। सम्पूर्ण होमगार्ड कैम्पस को सभी आधुनिक सुख-सुविधाओं से भविष्य में सुसज्जित किया जायेगा, ताकि होमगार्ड का सैनिक बिना किसी परेशानी व कष्ट के आपदा प्रबंधन एवं अन्य ड्यूटियां कर सके।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि होमगार्ड के जवानों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो, इस हेतु भी कदम उठाया जायेगा। सैनिक पूरे समय वर्षभर ड्यूटी पर रहता है। कार्यक्रम में डॉ.यादव ने महाराष्ट्र के पुणे से डीप डायविंग का प्रशिक्षण प्राप्त छह होमगार्ड के जवानों तथा छह एसडीईआरएफ के जवानों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन जिला सैनानी होमगार्ड श्री संतोष कुमार जाट ने किया और अन्त में आभार कंपनी कमांडर श्रीमती मीनाक्षी चौहान ने प्रकट किया। इस अवसर पर प्लाटून कमांडर श्री कमलेश सिंह हाड़ा, श्री दिलीप बामनिया, श्रीमती शीला चौधरी, सुश्री हेमलता पाटीदार एवं होमगार्ड के जवान आदि उपस्थित थे।

No comments