Breaking News

उज्जैन : 17.33 करोड़ रुपए की लागत से नया प्रशासनिक भवन तैयार

26 को सीएम चौहान के हाथों लोकार्पण

उज्जैन। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया प्रशासनिक भवन बनकर तैयार हो गया है। कोठी पैलेस के पास करीब 21 करोड़ रु. की लागत से बने भवन का लोकार्पण 26 मई को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किया जाएगा।

नए भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग की पब्लिक इम्प्लीमेंटेशन यूनिट (पीआइयू) ने करीब 17 करोड़ 33 लाख की लागत से किया है। इसके हर कक्ष में प्राकृतिक हवा, पानी, रोशनी और अग्नि सुरक्षा का अच्छा इंतजाम है। वाहन पार्किंग के लिए भी गह छोड़ी गई है।

भवन के एक फ्लोर पर तहसील कार्यालय, दूसरे फ्लोर पर कलेक्टर कार्यालय और तीसरे फ्लोर पर संभागायुक्त कार्यालय संचालित होगा। भवन में चार सीढ़ी व लिफ्ट भी लगाई गई हैं। भवन में प्रवेश के लिए चारों पोर्च की तरफ चार गेट बनाए हैं। मेन गेट मुख्य मार्ग की तरफ बनाया है। पर्याप्त पेयजल, लाइट के अलावा सीसीटीवी कैमरे, आकाशीय बिजली से बचाव के लिए तडि़त चालक यंत्र और वर्षा जल को सहेजने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि की भी व्यवस्था भवन में रहेगी।

भवन में ऑटोमेटिक फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया है। इसमें आग लगने की घटना होने पर अलार्म बजेगा और ऑटोमेटिक पानी की बौछार होने लगेगी। इसके लिए करीब 400 सेंसर लगाए गए हैं। करीब 40 हजार स्क्वेयर फीट में तैयार नए भवन में 118 कमरे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान 26 मई को नए भवन का उद्घाटन करेंगे।

No comments