Breaking News

उज्जैन जनपद पंचायत खाचरौद सरपंच यूनियन द्वारा सीईओ जनपद पंचायत के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन

उज्जैन कलेक्टर ऑफिस जनसुनवाई में सरपंचों द्वारा दिया गया जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम ज्ञापन जनपद पंचायत खाचरौद में पदस्त हुई है कि जनपद पंचायत खाचरौद कि प्रभारी तब से उनके द्वारा मनरेगा योजना अन्तर्गत किये जाने वाले मटेरियल के भुगतान में मनमानी पूर्वक करते हुवे अनियमितता बरती जा रही है शासन के आदेश कमांक 11781 दिनांक 30.03.2022 के FIFO ( First in first out ) के सिद्धांत का पालन नही किया जा रहा है । इस कारण से अधिकांश पंचायतों में जहा मनरेगा के कार्य पूर्ण हो चुके उनका मटेरियल का भुगतान नहीं होने के कारण सरपंचों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं बेंडरो को भुगतान पर ब्याज पर पैसा लेकर करना पड़ता है इसी प्रकार कुछ कार्य ऐसे है जिनमें 1 बिल या 1 लॉख से कम बील भुगतान होने पर कार्य कि सी.सी जारी कि जा सकती है , ऐसे कम से कम 50 कार्य होंगे । 
मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा एजेंसी से 10 प्रतिशत राशि कि डिमाण्ड उपयंत्री के माध्यम से कि जाती है जो एजेसी राशि देती है उनको मटेरियल का भुगतान पहले कर दिया जाता है । सामग्री का भुगतान खाचरोद से नहीं करते हुए अन्य जगह से किया जाता है अभी मार्च समाप्ति पर है मनरेगा योजना में मटेरियल भुगतान हेतु 15 करोड़ की राशि आई है जनपद पंचायत खाचरोद में उसी राशि में इस प्रकार अनियमिता पूर्व भुगतान एवं कोई एजेंसी विरोध करती है तो उनको नोटिस जारी किए जाते हैं ! सरपंच संघ अध्यक्ष द्वारा बताएं तत्काल प्रभाव से हटाया जाए नहीं तो 1 सप्ताह के अंदर सरपंच संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी

No comments