मध्यप्रदेश में 17 सड़कों पर नहीं देना होगा आम आदमी को टोल
सिर्फ व्यवसायिक वाहनों से की जाएगी वसूली ढाई लाख करोड़ का बजट प्रस्ताव भी किया मंजूर।
मध्य प्रदेश की 17 नई सड़कों पर 1 अप्रैल से आम आदमी को टोल टैक्स नहीं देना होगा इसमें कार जीप बस दोपहिया और अन्य सामान्य यात्री वाहन शामिल है शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव मंजूर हो गया है।
इन मार्गों पर सिर्फ व्यवसायिक वाहनों से ही टोल वसूल किया जाएगा राज्य मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनावायरस संक्रमण के कारण वर्चुअल शिरकत की है बाकी मंत्री बैठक में मौजूद रहे लोक निर्माण विभाग की ओर से एमपीआरडीसी के तहत 17 पूर्व निर्मित सड़कों पर 5 साल के लिए टोल टैक्स का प्रस्ताव मंजूर कर दिया गया है।
इनटोल से आम आदमी को छूट।
पन्ना अजयगढ़ मार्ग मोहनपुरा से बेहट मऊ मार्ग आष्टा कन्नौज मार्ग महुआ चुवाही मार्ग,
शाजापुर दुपाड़ा पिलवास नलखेड़ा मार्ग परसोना महुआ बरखा मार्ग कटनी विजय राघव गढ़ बरही मार्ग हरदुआ चाकघाट मार्ग तिलवारी गोटेगांव मार्ग उज्जैन मक्सी मार्ग मुरार चितौरा मार्ग रीवा सिमरिया मार्ग डबरा भितरवार हरसी मार्ग खिरकिया बिनागंज मार्ग बदनावर थांदला मार्ग और नर्स लालगंज खातेगांव मार्ग शामिल है।
इन टोल टैक्स पर मध्य प्रदेश सरकार के सरकारी ड्यूटी वाले महान सांसद और विधायक के पूर्व और वर्तमान सदस्यों के गैर व्यवसायिक वहान भारतीय सेना की ड्यूटी वाले वाहन एंबुलेंस फायर बिग्रेड भारतीय डाक तार विभाग के महान कृषि प्रयोजन के ट्रैक्टर ट्राली ऑटो रिक्शा दो पहिया वाहन और बैलगाड़ी या स्वतंत्र संग्राम सेनानीया और अभिमान में प्राप्त पत्रकार और यात्री वाहन जैसे बस कार जीप इत्यादि का टोल टैक्स में छूट मिलेगी
No comments