मध्य प्रदेश की जेल में क्षमता से अधिक बंदी बंद कोरोनावायरस गाइडलाइंस का हो रहा उल्लंघन
भोपाल, जेल की चारदीवारी में दाखिल हुआ कोरोना
चोरी के इल्जाम में सेंट्रल जेल भेजा गया कैदी तख्त पारदी निकला कोरोना पॉजिटिव
6 तारीख को रातीबड़ थाना पुलिस ने तख्त पारदी को भेजा है जेल
कैदी तख्त की कल 9 जनवरी को आई कोरोना रिपोर्ट
भोपाल सेंट्रल जेल में क्षमता से डेढ़ गुना ज्यादा हैं कैदी
2700 कैदियों के क्षमता वाली जेल में वर्तमान में 3900 कैदी बंद....
यदि हम बात करें मध्य प्रदेश की जेल की तो 28 से 30,000 बंदी की क्षमता है और इस समय लगभग 45000 बंदी जेल में बंद है यदि बंदी रात के समय सोते हैं तो बिल्कुल चिपके हुए रहते हैं ऐसी विकट परिस्थिति मध्य प्रदेश की जेल की बनी हुई है मध्य प्रदेश सरकार कोरोनावायरस का पालन करने को लेकर निर्देश दे रही है और वही सोशल डिस्टेंस को लेकर अपील आम जनता से कर रही है आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है कहां से लाएंगे सोशल डिस्टेंस ऐसे में कोरोना विस्फोट जेल में हो सकता है मध्य प्रदेश सरकार का ध्यान खबर के माध्यम से आकर्षित करवाना चाहेंगे क्षमता से अधिक जेल में बंद बंदियों के लिए कुछ ऐसी व्यवस्था कोरोनावायरस के चलते कर देना चाहिए जिससे बड़े हादसे होने से बच जाए
No comments