देवास नेमावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता चार लाख कीमत का ट्रैक्टर चोरी गया 12 घंटे के अंदर बरामद
30 जनवरी 2022 को रिपोर्ट करता दिनेश पिता केवल राम गुर्जर निवासी खूब गांव पुलिस स्टेशन नेमावर में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को बताया उसका जॉन डीयर कंपनी का ट्रैक्टर 50-50 डी हरे रंग का या ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 41 एबी 1859 कोई अज्ञात आरोपी रात्रि करीब 2:00 से 3:00 बजे उसके घर के सामने से चुरा कर ले गया फरियादी दिनेश गुर्जर की रिपोर्ट पर थाना नेमावर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी।
देवास पुलिस कप्तान डॉक्टर शिव दयाल सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए गए जिसके पालन में एडिशनल एसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी श्रीमती ज्योति उमठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेमावर राजाराम वास्कले और पुलिस टीम बनाकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए ट्रैक्टर की तलाश प्रारंभ कर दी।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से लेकर विभिन्न मार्गो तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए लोगों से पूछताछ के साथ-साथ अन्य तकनीकी साधनों के प्रयोग से ज्ञात हुआ कि चोरी गया उक्त ट्रैक्टर नेमावर हंडिया होते हुए जिला हरदा के झलवा गांव तरफ गया है।
पुलिस हरदा के झलवा गांव की तरह तलाश करती हुई पहुंची चोरी गया ट्रैक्टर जॉन डियर 50-50 डी हरे रंग का ट्रैक्टर मिला जिसे बरामद कर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के बारे में लोगों से पूछताछ करते हुए कोई पता नहीं चला जिनकी तलाश की जा रही है।
इसमें महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी राजाराम वास्कले सब इंस्पेक्टर शिवपाल सिंह एएसआई रामजश प्रधान आरक्षक विष्णु प्रसाद प्रधान आरक्षक प्रभु लाल प्रधान आरक्षक मनीष प्रधान आरक्षक योगेश आरक्षक राजेंद्र जी कपिल राजेंद्र धन्नालाल ओमप्रकाश भरत नितेश सैनिक नारायण और नरेंद्र की रही ।
No comments