नानाखेडा स्टेडियम में वृद्ध की लाश पानी के ड्रम में मिली
उज्जैन:- नानाखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में नानाखेडा स्टेडियम में पानी के ड्रम से एक वृद्ध की लाश बरामद हुई जिसकी शिनाख्त नहीं हुई।
वृद्ध के शरीर पर कपड़े नहीं थे, और वहीं निर्माण भी चल रहा है। बताया जाता है कि रात में यहाँ पर असामाजिक तत्व इकट्ठा होते हैं और शराब पीते हैं। नानाखेड़ा स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है और वहाँ पर निर्माण सामग्री और पानी के ड्रम रखे हुए। आज सुबह पानी से भरे ड्रम में एक वृद्ध की लाश मिली, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई थी और एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने पानी से भरे ड्रम से वृद्ध का शव बाहर निकाला तथा अस्पताल लेकर आए।
जाँच के दौरान पुलिस ने बताया कि वृध्द शरीर पर कपड़े नहीं थे। मौके पर मौजूद जाँच अधिकारी प्रीति गायकवाड़ ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वृद्ध ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा। वहाँ काम करने वाले लोगों ने बताया कि यहाँ पर शाम के बाद असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है और वे शराब खोरी करते हैं। उन्हें रोको तो वे मारने दौड़ते हैं। पुलिस के अनुसार वृद्ध की लाश 12 घंटे पुरानी लग रही है। उसकी पहचान के लिए आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में खबर कर दी गई है। सीएसपी वंदना चौहान के अनुसार पवन चौकीदार की सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया। आज सुबह जानकारी लगने के बाद महाकाल क्षेत्र के कुछ लोग शव की शिनाख्त करने आए थे लेकिन वे बगैर पहचाने चले गए। इधर पुलिस ने ड्रम के पानी का सेम्पल ले लिया है। यहाँ काम करने वाले सभी कर्मचारियों के नाम पते भी ने दर्ज कर लिए हैं और सुबह वृद्ध के कपड़े भी नहीं मिले थे।
No comments