Breaking News

महाकाल मंदिर : अब बदल गया नजारा:जो लोग कल तक मंदिर गए आज उनके लिए पूरा इलाका बदला-बदला सा, मलबे में बदली हार-फूल की दुकानें

उज्जैन, दो दिन पहले तक जो इलाका महाकाल मंदिर की भीड़ के नाम से रोशन था, जहां सबसे ज्यादा भीड़ पसरी रहती थी, हार-फूल, मिठाई-प्रसाद, फोटो खिंचवाना, फ्रेमिंग, टी शर्ट जैसे कई सामान खरीदने के लिए जहां भीड़ लगी रहती थी वह क्षेत्र अब पूरी तरह से मैदान हो गया है। 
यहां जेसीबी एक के बाद एक दीवारें गिरा रही है। लोग मकान व दुकानें खाली करके जा चुके हैं। लेकिन जो लोग 70 मीटर सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे हैं अब उनकी धड़कनें बढ़ने लगी हैं। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के लिए मंदिर के सामने विस्तारीकरण के लिए प्रशासन ने गुरुवार से नया मोर्चा खोल दिया है। मंदिर से 70 मीटर रोड चौड़ा करने के लिए पहले चरण में 11 मकानों को हटाया जा रहा है। गुरुवार से शुरू हुई यह कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। आज भी यहां पुलिस के 200 जवान तैनात रहे।

गुरुवार को कुछ दुकानदारों के विरोध का सामना प्रशासन को करना पड़ा था, लेकिन शुक्रवार को खुद मकान व दुकान मालिकों ने अपने परिसर तोड़ना शुरू कर दिए। इधर, नगर निगम ने भी अपनी जेसीबी लगाई थी। जेसीबी ने सुबह 9 बजे से ही क्षेत्र में तुड़ाई शुरू कर दी थी। यहां से मलबा हटाकर फेंकने का काम भी निगम ने शुरू कर दिया है।

No comments