Breaking News

जिला पंचायत का हस्तशिल्प मेला 1 दिसंबर से लगेगा, 12 दिन की रहेगा

उज्जैन, कालिदास अकादमी परिसर में आयोजित होने वाला जिला पंचायत का हस्तशिल्प मेला १ दिसंबर से शुरू होगा। इस बार मेला १२ दिन के लिए लगाया जाएगा।
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो सालों से नहीं हो रहे हस्तशिल्प मेले को कोविड प्रतिबंध में छूट मिलने के बाद आयोजित किया जा रहा है। हस्तशिल्प मेला हर वर्ष देव प्रबोधनी एकादशी के दिन कालिदास समारोह के शुरआत के साथ आयोजित होता है। शासन द्वारा कोविड की नई गाइड लाइन देर से आने के कारण मेला करीब २० दिन देरी से आयोजित हो रहा है। मेले के सफल आयोजन को लेकर कलेक्टर आशीषसिंह ने गुरुवार को अधिकारियों की तैनाती की। मेले में सभी कार्य जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे के निर्देशन में किये जाएंगे।
मेले की यह देखेंगे जिम्मेदारी
मेला स्थल पर प्रतिदिन साफ.सफाई, फायर फाइटर, चलित शौचालय, पेयजल व्यवस्था आदि की व्यवस्था के प्रभारी आयुक्त नगर पालिक निगम रहेंगे। मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रहेगी। मेले में रोड रोलर द्वारा समतलीकरण का कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग के ईई, विद्युत की निरन्तर आपूर्ति के लिये विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री, मेला स्थल का ले.आऊट तैयार करनाए स्टाल, टेन्ट निर्माण आदि कार्य समय पर करने के लिये आरईएस के ईई को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। मेला स्थल पर साज.सज्जा गमले आदि की व्यवस्था के प्रभारी उद्यानिकी विभाग के उप संचालक, प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था के प्रभारी सीएमएचओ, मेला अवधि में प्रतिदिन कला पथक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के प्रभारी सामाजिक न्याय के संयुक्त संचालक सहित प्रभारी काम देखेंगे।

No comments