प्रशिक्षण गतिविधियों की वृहद कार्य-योजना तैयार करें - पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों के लिये वृहद कार्य-योजना शीघ्र तैयार कर ली जाये। हर व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के लिये स्व-सहायता समूहों को प्रशिक्षित करें। मंत्री श्री सिसोदिया मंत्रालय में संस्थान की शासक मण्डल की 21वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री उमाकांत उमराव, संचालक पंचायत राज संचालनालय, संचालक महात्मा गाँधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान उपस्थित थे।
मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि आजीविका पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आदेश प्राप्त होने पर लोगों तक स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पाद और सामग्री पहुँचाई जा रही है। इस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाये, ताकि लोगों को सीधा लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाने के लिये प्रस्ताव तैयार कर लिया जाये।
मंत्री श्री सिसोदिया ने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों एवं संविदाकर्मियों की संविदा सेवा वृद्धि का अनुमोदन, आउटसोर्स कर्मचारियों की पद-स्थापना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि पीआरआई, एसएचजी अभिसरण एवं स्व सहायता समूह की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किए जाएं तथा इसका विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं पंचायत राज मंत्रालय को भेजा जावे।
प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नवाचार एवं अनुसंधान से समृद्धि पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि लघु एवं सीमांत कृषकों द्वारा उपयोग की जाने वाली कम लागत की टेक्नालॉजी को विकसित एवं प्रोत्साहित किया जाए।
No comments