मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमर बलिदानी राजा शंकर शाह तथा रघुनाथ शाह को किया नमन
भोपाल :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 1857 के अमर बलिदानी राजा शंकर शाह तथा रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमर बलिदानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए मीडिया को स्मार्ट पार्क में दिए संदेश में कहा कि आज राजा शंकर शाह तथा रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस है। भारत माता के पैरों से परतंत्रता की बेड़ियाँ काटने के लिए उन्होंने अपना सर्वत्र न्यौछावर कर दिया था। कुछ लोगों की गद्दारी के कारण समय से पहले क्रांति की योजना का खुलासा हो गया था। बाद में वे गिरफ्तार किए गए और तोपों के मुँह से बांधकर उनको उड़ा दिया गया। लेकिन उससे पहले उनसे पूछा गया कि आपकी अंतिम इच्छा क्या है। उन्होंने क्रांति की वह कविता जो चारों तरफ क्रांति की ज्वालाएँ धधका रही थी, उसको फिर से पढ़ने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने मुस्कुराते हुए कविता पढ़ते–पढ़ते अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। हम आजादी का 75 वां साल मना रहे हैं। आज राजा शंकर शाह तथा रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जबलपुर में कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह पधार रहे हैं।
No comments