उज्जैन लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया पीड़ित की समस्या का समाधान करने रात 10:30 पर टावर पर स्वयं पहुंचे।
उज्जैन :- इस समय उज्जैन लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया की एक अच्छी पहल सामने देखने को मिल रही है।
एक पीढ़ी सहकारिता कोऑपरेटिव बैंक में पदस्थ हैं उसको बहुत ही बड़ी समस्या आकर सामने खड़ी हो गई जिसको लेकर वह परेशान हो रहा था उसी दौरान उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया के पास अपनी समस्या का समाधान घर आने का विचार किया।
रात 10:00 बजे बैंक कर्मी अपने पिता के साथ देवास से उज्जैन पहुंचा और टावर पर जाकर सांसद अनिल फिरोजिया को फोन लगाया।
क्योंकि रात बहुत हो गई थी सांसद को लगा इतनी रात को पीड़ित कैसे पहुंचेगा मैं खुद ही उसके पास पहुंच लूंगा बस इन्हीं विचारों के साथ सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा पीड़ित को फोन लगाया और उसकी लोकेशन ली दादा आप कहां पर हैं मैं आपके पास आ रहा हूं।
इतने में पीड़ित खुशी के मारे झूम उठा अरे सांसद कुछ समस्या का समाधान करने यही आ रहे हैं।
लोकेशन लेकर सांसद अनिल फिरोजिया पीड़ित के पास पहुंचे पहले उस पीड़ित के चरण स्पर्श किए और फिर उसके पास नीचे ही बैठकर समस्या पूछी गई तुरंत समस्या का क्षेत्रीय अधिकारी को फोन लगाकर समाधान किया जब उस तरफ से मीडिया के कुछ साथी गुजर रहे थे तभी उनकी चर्चा पीड़ित से हुई। और चर्चा के दौरान सारी सच्चाई बताई जो आपके सामने प्रकाशित की गई है।
उज्जैन लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा एक अच्छी पहल के साथ अच्छे विचार।
साल 2016 के बाद सिंहस्थ मेला क्षेत्र में जितने भी अतिक्रमण हुए वह हटाए जाने चाहिए पक्के व अवैध निर्माण तोड़े जाए। इन्हीं विचारों के साथ सांसद की चर्चा उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के साथ हुई।
उज्जैन लोकसभा सांसद का कहना है।
हम भी किसी का नुकसान नहीं चाहते हैं ।
सिंहस्थ मेला क्षेत्र की भूमि मालिकों को यह समझाना होगा ।
कि वह मकान नहीं बनाएं। कॉलोनी नहीं काटे धर्मशाला आश्रम स्कूल कॉलेज बनाएं।
शासन-प्रशासन उसके लिए परमिशन देगा।
क्योंकि यह सभी मेले में काम आ सकते हैं।
लेकिन मकान बनाने और कॉलोनी काटने से आयोजन के दौरान समस्या खड़ी होगी ।
जगह की कमी होने लगेगी सिंहस्थ से उज्जैन की पहचान है ।
सिंहस्थ में समस्या खड़ी हो ऐसे काम नहीं होने दिए जाएंगे।
No comments