Breaking News

पवित्र श्रावण माह के तृतिय सोमवार पर बाबा बैजनाथ का निलकंडेश्वर स्वरुप श्रृंगार किया


आगर:-  किलो मीटर दूर स्थित सुसनेर कोटा मार्ग पर बाबा बैजनाथ मंदिर पर आज तृतीय सोमवार पर बाबा बैजनाथ का नीलकंठेश्वर स्वरुप श्रृंगार किया बाबा के दर्शन के लिए आये श्रद्धालुओं ने करीबन 30 से 35 हजार भक्तों ने बाबा के दर्शन किये बतादे की इस मंदिर का निर्माण अंगेजो द्वारा भगवान शिव का चमत्कार: यहां एक अंग्रेज लेडी ने करवाई पूजा तो एक योगी ने उसके पति की बचाई जान और युद्ध में दिलाई विजय
- ब्रिटिश जोड़े से जुड़ा है इस शिव मंदिर का इतिहास, शिलालेख है गवाह यहां सच्‍चे मन से जो भी मांगा जाता है, वो जरूर पूरा होता है
भगवान भोलेनाथ यानि शिव को सनातन धर्म के त्रिदेवों में से एक देव माना जाता है।लेकिन भगवान शिव के चमत्कार/आशीर्वाद केवल एक धर्म के लोगों के लिए ही सीमित नहीं हैं। आखिर देवाधिदेव के लिए तो सभी मनुष्य एक समान ही हैं, इसलिए करीब 137 वर्ष पहले भगावान शिव के चमत्कारों से आकर्षित होकर एक ब्रिटिश जोड़ा भी इनका भक्त बन गया। सनातनधर्मावलंबियों के अनुसार भोलेनाथ ऐसे भगवान हैं जो भक्‍तों की श्रद्धापूर्वक की गई थोड़ी सी भी भक्ति से प्रसन्‍न हो जाते हैं। मध्‍य प्रदेश के आगर मालवा में स्‍थापित भगवान शिव के मंदिर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। मान्‍यता है यहां आने वाले किसी भी भक्‍त की झोली कभी खाली नहीं रही। यहां श्रद्धापूर्वक जिसने भी एक बार सिर झुकाया, भोलेनाथ पलभर में उसपर प्रसन्‍न हो गया। आज का श्रृंगार पुरुषोत्तम जी पटेल बाइ गांव के द्वारा किया गया

No comments