पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ हुई थी वारदात, पुलिस ने किया खुलासा
6 बदमाशों ने दिया था 1.47 लाख की लूट को अंजाम
रविन्द्र राणावत की रिपोर्ट
उज्जैन:- बडऩगर में पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ हुई लूट का खुलासा आज पुलिस ने कर दिया। 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से वारदात में प्रयुक्त मोटरसायकल और लूट की राशि बरामद की गई है।
ग्राम खरसौदकलां में बने पेट्रोल पंप के मैनेजर को 8 अगस्त की देर शाम बडऩगर लौटते समय रास्ते में बदमाशों ने रोककर बेग लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया था। मैनेजर दिलीप पिता रामलाल गेहलोत ने लूट की सूचना बडऩगर थाना पुलिस को दी थी। बेग में 1 लाख 47 हजार रुपए रखे हुए थे। मैनेजर ने बदमाशों के बाइक पर सवार होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। जिसमें पुलिस ने ग्राम पायकुंडा थाना कानवन जिला धार के साथ ग्राम भिंडोता थाना देपालपुर जिला इंदौर और खरसौदकलां में रहने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। लूट की योजना खरसौदकलां में रहने वाले बदमाश ने बनाई थी। उसने अपने देपालपुर और कानवन के रहने वाले साथियों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को वारदात के बाद एक स्थान पर लगे कैमरे के माध्यम से दो बदमाशों के फुटेज दिखाई दिए थे। लेकिन वारदात कैमरे में कैद नहीं हो पाई थी। शंका के आधार पर जब कैमरे में दिखे दो बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया। बदमाशों से लूटी गई राशि में से 1 लाख 20 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं वहीं मैनेजर का मोबाइल फोन और दस्तावेज भी आरोपियों से मिला है। बदमाशों ने तीन बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम दिया था। तीनों बाइक भी जब्त की गई है। एक बाइक देपालपुर थाने से चोरी करना बदमाशों ने कबूल किया है। बडऩगर पुलिस ने बाइक चोरी का मामला सामने आने के बाद देपालपुर थाना पुलिस को सूचना दी है। वारदात का खुलासा करने और बदमाशों को गिरफ्तार करने में बडऩगर टीआई मनीष मिश्रा, एसआई केएल पाल, जितेन्द्र पाटीदार, एएसआई दिनेश निनामा, शैतानसिंह, आरक्षक महेश मौर्य, नितेश, रूपेश, मोतीलाल, विजय जाट, अशोक और चालक हरीश की भूमिका महत्वपूर्ण होना सामने आई
No comments