नागपंचमी: उज्जैन नागचंद्रेश्वर के लाइव दर्शन
उज्जैन:- बाबा महाकाल मंदिर के मुख्य शिखर के द्वितीय तल में स्थापित भगवान
श्रीनागचंद्रेश्वर मंदिर के पट रात 12 बजे खुल गए। हालांकि श्रद्धालुओं को इस बार भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। दर्शन व्यवस्था के लिए लाइव प्रसारण और एलईडी लगी है तो मंदिर समिति के सौजन्य से राइट खबर मध्य प्रदेश पर भी लाइव प्रसारण की लिंक शेयर की गई है। साथ ही इस समाचार में नीचे दी गई लिंक पर भी क्लीक कर आप श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
शुक्रवार 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा शासकीय पूजा की जाएगी तथा सायं आरती के पश्चात श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान की पूजन आरती श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी एवं पुरोहितों द्वारा की जाएगी। पूजन के बाद मंदिर के पट रात्रि 12 बजे बंद होंगे। इस प्रकार 12 अगस्त की रात्रि 12 से 13 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक श्री नागचन्द्रेश्वर के पट 24 घंटे खुले रहेंगे, हालांकि दर्शन सिर्फ ऑनलाइन लाइव ही किए जाएंगे, मंदिर में प्रवेश नहीं हो सकेगा।
पट खुलते ही प्रथम पूजा महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरि महाराज व उनके अनुयायियों ने की। बता दें श्रीनागचंद्रेश्वर मंदिर के पट वर्ष में एक बार सिर्फ 24 घंटे के लिए ही नागपंचमी पर खुलते । हर साल लाखों भक्त कतारबद्ध होकर दर्शन के लिए उमड़ते हैं, लेकिन पिछले वर्ष ही की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है। मोबाइल और टीवी के अलावा एलइडी स्क्रीन पर लाइव दर्शन हो सकेंगे। प्री-बुकिंग के आधार पर बाबा महाकालेश्वर के दर्शन व्यवस्था सुचारू है।
No comments