Breaking News

एमपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट, ऐसे चेक करें रिजल्ट

एमपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट, ऐसे चेक करें रिजल्ट
भोपाल :- मध्यप्रदेश में कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित होगा. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस बार कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिसमें सबसे खास बात ये है कि परीक्षाओं के रद्द होने के कारण ऐसा पहली बार हो रहा है जब मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. कक्षा 12वीं के रिजल्ट में पहली बार टॉपर स्टूडेंट्स की घोषणा भी नहीं की जाएगी.
MP Board 12th Result 2021 यहां देखें अपना रिजल्ट

मोबाइल ऐप की भी सुविधा
सभी छात्र MPBSE MOBILE ऐप या MP Mobile ऐप पर 'Know Your Result' का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज कर परिणाम जान सकेंगे
प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी में रिजल्ट
बता दें कि रिजल्ट का पैटर्न मंत्री समूह की टीम और एक्सपर्ट की टीम ने 10वीं के बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेक्ट से तैयार किया है. पहली बार 12वीं कक्षा में मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जा रही है. इस बार सिर्फ प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी कैटेगरी में ही रिजल्ट घोषित किया जा रहा है.

इस आधार पर बना रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 के छात्रों के परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों में उनके प्रदर्शन के आधार पर घोषित किए जाएंगे. विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कक्षा 10वीं के विभिन्न विषयों में प्राप्त सर्वश्रेष्ठ पांच अंकों के आधार पर कक्षा 12वीं के अंक निर्धारित किए जाएंगे.

पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल के एमपी बोर्ड 12वीं में 68.81% विद्यार्थी पास हुए थे. जिनमें लड़कियां 73.4 फीसदी जबकि लड़के 64.66 फीसदी पास हुए थे. हालांकि 2019 की तुलना में रिजल्ट करीब 4 फीसदी कम रहा था.  


No comments